वेलेंटाइन डे का इतिहास 

कहते हैं प्रेम की कोई भाषा नहीं होती और ना ही यह किसी बंधन में बंधता है। शायद यही वजह है कि "वैलेन्टाइन डे" आज एक ग्लोबल फेस्टिवल बन चुका है। वैश्विक स्तर पर इस दिन की पहचान एक प्रेम पर्व की है। 14 फरवरी को मनाया जाने वाला पश्चिमी सभ्यता का यह अहम त्यौहार आज भारत में भी अपनी पहचान बना चुका है।

About Valentines day image 2018

वैलेन्टाइन डे का इतिहास (History of Valentine's Day in Hindi

वैलेन्टाइन डे कब और क्यों शुरु हुआ इसके विषय में एक राय नहीं है। लेकिन कई इतिहासकार मानते हैं कि वैलेन्टाइन-डे मूल रूप से संत वैलेन्टाइन की याद में मनाया जाता है। संत वैलेन्टाइन मानवता से प्रेम करते थे और उन्होंने समाज में आपसी प्रेम को हमेशा बढ़ावा दिया। 
वैलेंटाइन डे के मौके पर रफ्तार पर पाएं सभी अहम जानकारियां और सुविधाएं एक ही जगह। नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें और खो जाएं प्यार के सागर में:

14 फरवरी को मनाया जाने वाला यह दिन विभिन्न देशों में अलग-अलग तरह से और अलग-अलग विश्वास के साथ मनाया जाता है। पश्चिमी देशों में तो इस दिन की रौनक अपने शबाब पर ही होती है, मगर पूर्वी देशों में भी इस दिन को मनाने का अपना-अपना अंदाज होता है।
जहां चीन में यह दिन 'नाइट्स ऑफ सेवेन्स' प्यार में डूबे दिलों के लिए खास होता है, वहीं जापान व कोरिया में इस पर्व को 'वाइट डे' का नाम से जाना जाता है। इतना ही नहीं, इन देशों में इस दिन से पूरे एक महीने तक लोग अपने प्यार का इजहार करते हैं और एक-दूसरे को तोहफे व फूल देकर अपनी भावनाओं का इजहार करते हैं। प्यार का दिन, प्यार के इजहार का दिन। अपने जज्बातों को शब्दों में बयां करने के लिए इस दिन का हर धड़कते हुए दिल को बेसब्री से इंतजार होता है। जी हां, हम बात कर रहे हैं, प्यार के परवानों के दिन की, वेलेंटाइन-डे की...। प्यार भरा यह दिन खुशियों का प्रतीक माना जाता है और हर प्यार करने वाले शख्स के लिए अलग ही अहमियत रखता है।  यू.एस ग्रीटिंग कार्ड के अनुमान के अनुसार पूरे विश्व में प्रति वर्ष करीब एक बिलियन वेलेंटाइन्स एक-दूसरे को कार्ड भेजते हैं, जो क्रिसमस के बाद दूसरे स्थान सबसे अधिक कार्ड के विक्रय वाला पर्व माना जाता है। इस पर्व पर पश्चिमी देशों में पारंपरिक रूप से इस पर्व को मनाने के लिए 'वेलेंटाइन-डे' नाम से प्रेम-पत्रों का आदान प्रदान तो किया जाता है ही, साथ में दिल, क्यूपिड, फूलों आदि प्रेम के चिन्हों को उपहार स्वरूप देकर अपनी भावनाओं को भी इजहार किया जाता है। 19वीं सदीं में अमेरिका ने इस दिन पर अधिकारिक तौर पर अवकाश घोषित कर दिया था।
1260 में संकलित की गई 'ऑरिया ऑफ जैकोबस डी वॉराजिन' नामक पुस्तक में सेंट वेलेंटाइन का वर्णन मिलता है। इसके अनुसार रोम में तीसरी शताब्दी में सम्राट क्लॉडियस का शासन था। उसके अनुसार विवाह करने से पुरुषों की शक्ति और बुद्धि कम होती है। उसने आज्ञा जारी की कि उसका कोई सैनिक या अधिकारी विवाह नहीं करेगा। संत वेलेंटाइन ने इस क्रूर आदेश का विरोध किया।
उन्हीं के आह्वान पर अनेक सैनिकों और अधिकारियों ने विवाह किए। आखिर क्लॉडियस ने 14 फरवरी सन् 269 को संत वेलेंटाइन को फांसी पर चढ़वा दिया। तब से उनकी स्मृति में प्रेम दिवस मनाया जाता है।ऐसा माना जाता है कि वेलेंटाइन-डे मूल रूप से संत वेलेंटाइन के नाम पर रखा गया है। परंतु सैंट वेलेंटाइन के विषय में ऐतिहासिक तौर पर विभिन्न मत हैं और कुछ भी सटीक जानकारी नहीं है। 1969 में कैथोलिक चर्च ने कुल ग्यारह सेंट वेलेंटाइन के होने की पुष्टि की और 14 फरवरी को उनके सम्मान में पर्व मनाने की घोषणा की। इनमें सबसे महत्वपूर्ण वेलेंटाइन रोम के सेंट वेलेंटाइन माने जाते हैं।
कहा जाता है कि सेंट वेलेंटाइन ने अपनी मृत्यु के समय जेलर की नेत्रहीन बेटी जैकोबस को नेत्रदान किया व जेकोबस को एक पत्र लिखा, जिसमें अंत में उन्होंने लिखा था 'तुम्हारा वेलेंटाइन'। यह दिन था 14 फरवरी, जिसे बाद में इस संत के नाम से मनाया जाने लगा और वेलेंटाइन-डे के बहाने पूरे विश्व में निःस्वार्थ प्रेम का संदेश फैलाया जाता है।

Valentines day shayari status images quotes in hindi 2018 : 

वैलेंटाइन्स डे एक ऐसा दिन है जिस दिन का इन्तेजार हर युवा को रहता है. यह दिन पुरे विश्व में प्रेम के इजहार के तौर पर जाना जाता है. प्यार करने वाले अपने चाहने वालों को valentine day gift देते है और कुछ लोग cards के माध्यम से Valentine day shayari भेजते है. वहीँ बहुत सारे लोग Valentine day images whatsapp से भेजते है.

अगर आप भी किसी को चाहते है या किसी से प्यार करते है तो मैं आपके लिए बहुत सारी Valentine day shayari, Valentine day status, Valentine day images और valentines day quotes लेकर आया हूँ. अपने चाहने वालों के साथ शेयर करे . 

About Valentines day in Hindi 2018

Valentines day shayari status images quotes in hindi 2018

दिल की कुछ बातों को आज कहना हैं तुमको,
दिल की कुछ बातों को आज कहना हैं तुमको,
धरकन बनके तेरे दिल में रहना हैं हमको…
कही रुक ना जाए यह मेरी सांसे,
इसलिए हर पल को बस तेरे साथ जिना हैं हमको!!!

आशु के बदले ख़ुशी क्या दोंगे,
काटों के बदले खूबसूरत फूल क्या दोंगे,
हम तो आपसे जीवनभर का साथ चाहते है,
हमारा इस सवाल का जवाब क्या दोंगे ?

आपके आने से जिंदगी कितनी खूबसूरत है
हमें हर कदम पर आपकी जरुरत है.

सांस लेने से भी याद तुम्हारी आती है
हर सांस में खुशबु तेरी बस जाती है
कैसे कहूँ की हर सांस में जिन्दा हूँ मैं
जब की हर सांस से पहले याद तुम्हारी आती है.