Sad status in hindi

- ये जो तुम लफ़्हज़ों से बार बार चोट देते हो ना …. दर्द वहीं होता है जहाँ तुम रहते हो


- तुम ऐतबार की बात करते हो , हमने तो तुम्हारे इंतज़ार से भी प्यार किया है

- मुझे पता है कि तुम मेरी नहीं हो सकती पर इस बात का एहसास बार बार मत दिलाया करो



- जो कभी डरा ही नहीं मुझे खोने से… वो क्या अफसोस करता होगा.. मेरे ना होने से


- टूटा हुआ दिल करता है मजबूर अपना फ़साना लिखने को , वरना किसे ख़ुशी मिलती है अपना दर्द लिख कर


- कभी सोचा करता था कैसे रह पाऊँगा तेरे बिना ….. देख तूने ये भी सिखा दिया मुझे

- मोहब्बत रूठ जाए तो ज़िन्दगी कहाँ आबाद रहती है

- नहीं लगाऊँगा अब कोई पहरा दिल पर , है झूठी ये दुनिया और लोग है लुटेरे

- गलतफहमियाँ इंसान को तोड़ कर रख देती है…. अगर हम किससे प्यार नहीं करते तो उसे गलतफहमी में भी नही रखना चाहिए

- हम भी अक्सर फूलों की तरह तनहा रह जाते है , कभी खुद टूट जाते हैं , कभी लोग तोड़ जाते है

- मोहब्बत तो मेरी भी सच्ची थी ,प्यार के बंधन में लाख बांधना चाहा, लेकिन किस्मत की डोर ही कच्ची थी


- प्यार हमेशा से ही खूबसूरत रहा है , दाग तो उसमें ख्वाइशें लगाती हैं



- प्यार की भाषा उस शख्स को कैसे समझाऊँ ….नफरत की आग लगी है उसके सीने में, इन आँसूओ से कैसे बुझाऊँ

For more sad status in hindi, breakup statuses for whatsapp in hindi scroll down….
- एक बार कह कर तो देखा होता कि तुम किसी और के भी हो , भगवान् की कसम तेरी परछाई से भी दूर रहते


- तुम्हें इतना क्यों चाहा… इस बारे में सोच कर कभी -कभी खुद से नफरत हो जाती है


- जनाजा उठा है आज कसमों का मेरी, एक कन्धा तो तेरे वादों का भी बनता है…



- फ़रियाद कर रही है तरसती हुई निगाहें , देखे हुए किसी को ज़माना गुजर गया

- तेरे चले जाने के बाद इतने गम मिले की तेरे जाने का गम भी याद ना रहा



- बड़ी बरकत है तेरे इश्क़ में जब से हुआ है और कोई दूसरा दर्द ही नहीं होता



- एक तस्वीर जलानी है अभी , हाँ मगर आँख में पानी है अभी


- कभी कभी दिल चाहता है , कि दिल अब कुछ भी ना चाहे


- आरज़ू होनी चाहिए किसी को याद करने की लम्हे तो अपने आप मिलते रहते है

- उम्र चाहे कितनी भी हो , सुना है दिल पर झुर्रियां नहीं पड़ती



- दिन छोटे और रातें लम्बी हो गई है , मौसम ने यादों का वक़्त बड़ा दिया है।


- लोग बदलते नहीं है बस उनकी ज़िन्दगी में आपसे कोई बेहतर आ जाता है


- तेरा दिल जब भी कोई दुखाएगा , याद तुझ को मेरा प्यार आएगा




1 Comments
i like your work, i also post some lines have a look you like it. 2 line dosti status
ReplyDelete